विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2011

नाटो ने अलकायदा के दूसरे नंबर के शीर्ष नेता को मार गिराया

काबुल: अफगानिस्तान स्थित नाटो सैनिकों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अलकायदा के एक शीर्ष सउदी नेता को मार गिराया है जो देश में दूसरे नंबर का सर्वाधिक वांछित विद्रोही था। अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने कहा कि अबू हफ्स अल नजदी पूर्वी अफगानिस्तान में कुनार प्रांत में 13 अप्रैल को एक हवाई हमले में मारा गया। वह अब्दुल गनी के रूप में भी जाना जाता था। आईएसएफ का कहना है कि अलकायदा का यह शीर्ष नेता अनेक बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार था लेकिन प्रवक्ता मेजर माइकल जानसन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से वह हमलों का ब्यौरा नहीं दे सकते और कानूनी मुद्दों की वजह से यह भी नहीं बता सकते कि सर्वाधिक वांछितों की सूची में सबसे उपर कौन है। सउदी अरब के गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर सर्वाधिक वांछित 85 लोगों में से एक का नाम सालेह नयेफ ईद अल मकलाफी है। अबू हफ्स अबू हफ्स अल नजदी और अब्दुल गनी के रूप में इस व्यक्ति के उपनाम दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, अलकायदा, कमांडर, NATO, Alquaeda