विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

क्षुद्रग्रहों को उड़ा देगा नासा का यह खास स्पेस शॉटगन

क्षुद्रग्रहों को उड़ा देगा नासा का यह खास स्पेस शॉटगन
मेलबर्न: नासा ने क्षुद्रग्रहों और अंतरिक्ष में पाए जाने वाले दूसरे चट्टानों की मजबूती को परखने वाले स्पेस शॉटगन के निर्माण के लिए न्यूयॉर्क के बुक्रलिन स्थित एक कंपनी के साथ सहयोग किया है। इससे इस बात का निर्धारण किया जाएगा कि क्या ये चीजें इतनी मजबूत हैं कि उनका नमूना लिया जाए।

ब्रुकलिन नेवी यार्ड में स्थित कंपनी हनीबी रोबोटिक्स इन बंदूकों का विकास कर रही है, जिसका इस्तेमाल नासा के ऐस्टेरॉइड रिडायरेक्ट मिशन में किया जाएगा। नासा के इस मिशन के तहत किसी क्षुद्रग्रह का एक बड़ा हिस्सा निकालकर उसे चंद्रमा की कक्षा में ले जाया जाएगा। वहां से एक मानवयुक्त अंतरिक्षयान नमूने एकत्र करेगा जिससे मंगल के मिशन की तैयारी में मदद मिलेगी।

'न्यूज.कॉम.एयू' की खबर के अनुसार, बंदूक क्षुद्रग्रह के टुकड़ों को कक्षा से बाहर करेगा और उन्हें चंद्रमा के पास ले जाने में मदद करेगा, जिससे वह वैज्ञानिकों के लिए अधिक सुलभ बन जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, क्षुद्रग्रह, शॉटगन, स्पेस शॉटगन, Asteroid, NASA, Space Shotgun, Shotgun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com