विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

सूरज से निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन करेगा नासा

नासा का कहना है कि आईएसएस में लगाया गया टोटल एंड स्पेक्ट्रल सोलर इर्रेडिएंस सेंसर (टीएसआईएस-1) पूरी तरह काम कर रहा है और आंकड़े एकत्र कर रहा है.

सूरज से निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन करेगा नासा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: नासा ने हमारे सौर मंडल में सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा की मात्रा का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नया और आधुनिक उपकरण लगाया है. नासा का कहना है कि आईएसएस में लगाया गया टोटल एंड स्पेक्ट्रल सोलर इर्रेडिएंस सेंसर (टीएसआईएस-1) पूरी तरह काम कर रहा है और आंकड़े एकत्र कर रहा है. नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाईट सेन्टर में टीएसअईएस-1 के परियोजना वैज्ञानिक डोंग वू का कहना है, टीएसआईएस-1 विस्तृत आंकड़े एकत्र करेगा जो हमें धरती के विकिरण पर सूर्य के प्रभाव, ओजोन परत, पर्यावरणीय चक्रण, परिस्थितिकी और पृथ्वी की प्रणाली तथा जलवायु परिर्वतन पर पड़ने वाले प्रभावों को समझने में मदद कर सकेगा.

वू ने कहा कि इसके सेंसर से मिलने वाले आंकड़े हमें पृथ्वी को ऊर्जा देने वाले प्राथमिक स्रोत को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेंगे और ऐसी सूचनाएं देंगे जिनसे पृथ्वी की जलवायु का अध्ययन करने वाले मॉडलों में सुधार किया जा सकेगा. इस उपकरण को 15 दिसंबर, 2017 को फ्लोरिडा के केप केनेवरल एयर फोर्स स्टेशन से स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट से रवाना किया गया था.

VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com