विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

नासा की उपलब्धि : बनाया 10 इंजन वाला इलेक्ट्रिक विमान, उड़ान परीक्षण हुआ सफल

नासा की उपलब्धि : बनाया 10 इंजन वाला इलेक्ट्रिक विमान, उड़ान परीक्षण हुआ सफल
नासा द्वारा बैटरी चालित विमान की फाइल फोटो
वाशिंगटन: नासा ने 10 इंजनों वाले एक बैटरी चालित विमान का सफल उड़ान परीक्षण किया है, जो हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर और उतर सकेगा तथा किसी विमान की तरह आसानी से उड़ पाने में सक्षम होगा।

नासा ने बताया कि ग्रीज्ड लाइनिंग या जीएल-10 प्रोटोटाइप का कई उड़ान परीक्षणों में सफल परीक्षण किया गया है।

वर्जीनिया में हैम्पटर स्थित नासा के लेंगली रिसर्च सेंटर में नासा के एयरोस्पेस इंजीनियर बिल फ्रेडरिक्स ने कहा, 'हमारे पास कुछ विकल्प हैं जिससे कि यह अवधारणा अच्छी हो सकेगी।'

फ्रेडरिक्स ने बताया कि इसका इस्तेमाल कृषि के लिए निगरानी, सर्वेक्षण और अन्य कार्यों में किया जा सकेगा। इसके बड़े प्रारूप को एक से लेकर चार लोग निजी तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह विमान फिलहाल डिजाइन और परीक्षण चरण में है। जीएल-10 की एक और खासियत यह है कि यह ध्वनि रहित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, नासा का इलैक्ट्रिक विमान, नासा का सफल परीक्षण, NASA, NASA Electric Plane, NASA Completes Flight Test