विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2019

मंगल हेलीकॉप्टर तैयार, 2020 में फ्लोरिडा से भरेगा उड़ान : NASA

मंगल हेलीकॉप्टर मार्स 2020 रोवर (Mars 2020 Rover) के साथ एक युनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट के जरिए जुलाई 2020 में फ्लोरिडा के केप कैनावरल एयर फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कॉम्प्लेक्स 41 से एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में लांच किया जाएगा.

मंगल हेलीकॉप्टर तैयार, 2020 में फ्लोरिडा से भरेगा उड़ान : NASA
मंगल हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए तैयार : नासा
वाशिंगटन:

नासा (NASA) के मंगल हेलीकॉप्टर (Mars Helicopter) ने कई सफल परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और मंगल ग्रह की उड़ान के लिए तैयार है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कैलिफोर्निया के पासादेना स्थित नासा के जेट प्रणोदन प्रयोगशाला में मंगल हेलीकॉप्टर (Mars Helicopter) के परियोजना प्रबंधक मिमी आंग ने कहा, "अगली बार हम उड़ान भरेंगे, मंगल पर उड़ान भरेंगे."

मंगल हेलीकॉप्टर मार्स 2020 रोवर (Mars 2020 Rover) के साथ एक युनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट के जरिए जुलाई 2020 में फ्लोरिडा के केप कैनावरल एयर फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कॉम्प्लेक्स 41 से एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में लांच किया जाएगा.

इसके फरवरी 2021 में मंगल पर पहुंचने की संभावना है.

इनपुट - भाषा

VIDEO: मंगल ग्रह पर भी बहता है पानी, नासा को पहली बार मिले स्‍पष्‍ट संकेत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com