विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

पीएम पद की महत्वाकांक्षा के सवाल को टाल गए नरेंद्र मोदी

पीएम पद की महत्वाकांक्षा के सवाल को टाल गए नरेंद्र मोदी
जापानी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आए मोदी ने संप्रग सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसमें ढेर सारी आंतरिक समस्याएं हैं और लोकसभा चुनावों के 2014 से पहले होने की संभावना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोक्यो: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करने से जुड़े सवाल को टाल गए और कहा कि अपने प्रदेश से जुड़े कामों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

जापानी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आए मोदी ने संप्रग सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसमें ढेर सारी आंतरिक समस्याएं हैं और लोकसभा चुनावों के 2014 से पहले होने की संभावना है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले चुनाव में राजग की जीत होगी और ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रीत्व काल का सुशासन’’ दोहराया जाएगा।

उनसे जब सीधा पूछा गया कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो जनता के लिए क्या करेंगे, मोदी ने कहा, ‘‘राजनीति में अगर, मगर की कोई जगह नहीं है।’’ इस मुद्दे पर बार बार पूछे जाने पर भी उन्होंने यही जवाब देना जारी रखा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं गुजरात के लिए प्रतिबद्व हूं। मैं गुजरात के छह करोड़ लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे मुझे पूरा करना है।’’

गुजरात में सत्ता की बागडोर एक दशक से भी ज्यादा समय तक संभालने वाले मोदी को उम्मीद है कि अगली बार भी वह सत्ता में वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर में, गुजरात चुनाव होने जा रहे हैं। मेरी प्राथमिकता उन चुनावों को जीतने की है। मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात की जनता फिर से हमारी सरकार को चुनेगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, Modi As PM Candidate, नरेंद्र मोदी, पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com