विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी समकक्ष को भारत आने का न्योता भेजा

नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी समकक्ष को भारत आने का न्योता भेजा
फाइल फोटो
ढाका:

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने हसीना को भारत आने का निमंत्रण दिया है।

यह बैठक स्थानीय समयानुसार 11.30 बजे हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश मंत्री महमूद अली ने संवाददाताओं से कहा, "सुषमा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक के दौरान पत्र सौंपा।"

सूत्रों के अनुसार, सुषमा ने हसीना के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की। दोनों के बीच व्यापार व निवेश, सुरक्षा, संपर्क और सीमा प्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच यह वार्ता करीब एक घंटे तक चली।

इससे पहले सुषमा ने गुरुवार सुबह 10 बजे उनके बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "भारत, बांग्लादेश ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर वार्ता शुरू की।"

सुषमा बांग्लादेश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए बुधवार रात राजधानी ढाका पहुंची हैं। यह विदेश मंत्री के रूप में उनकी पहली आधिकारिक विदेशी दौरा है।

सुषमा गुरुवार शाम छह बजे बंगभवन में राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद से मुलाकात करेंगी।

शुक्रवार को भारत रवाना होने से पहले वह विपक्ष की नेता रौशन ईर्शाद, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया, प्रधानमंत्री की सलाहकार गौहर रिजवी और माशियुर रहमान से भी मिलेंगी। भारतीय विदेशमंत्री शुक्रवार को स्वदेश रवाना होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शेख हसीना, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, भारत-बांग्लादेश संबंध, Narendra Modi, Sheikh Haseena, Foreign Minister Sushma Swaraj, India Bangladesh Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com