भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) मूल की नबीला सईद (Nabeela Syed) ने हाल ही में हुए अमेरिकी मध्यावधि चुनाव (US midterm elections) में इतिहास लिख दिया है. वह इलिनॉइस की जनरल असेंबली (Illinois General Elections) में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की सदस्य बन गईं हैं. 23 साल की नबीला ने अपने रिपब्लिकन विपक्षी क्रिस बोस को हराया. उन्हें इस चुनाव में इलिनॉइस स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 51st डिस्ट्रिक्ट में पहुंचने के लिए 52.3% वोट मिले. उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मेरा नाम नबीला सईद है. मैं एक 23 साल की मुस्लिम, भारतीय-अमेरिकी महिला हूं. हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन्स के कब्जे वाली सीट को पलट दिया है.
My name is Nabeela Syed. I'm a 23-year old Muslim, Indian-American woman. We just flipped a Republican-held suburban district.
— Nabeela Syed (@NabeelaforIL) November 9, 2022
And in January, I'll be the youngest member of the Illinois General Assembly.
उन्होंने कहा कि जनवरी में वह इलिनॉइस जनरल असेंबली की सबसे युवा सदस्य होंगी.
एक बाद में किए गए ट्वीट में सईद ने कहा, आपका धन्यवाद, "हमारी असाधारण टीम ने इसे संभव बनाया."
नबीला सईद ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा के बारे में एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने कहा कि जब मैंने स्टेट रिप्रेजेंटेटिव के लिए अपलाई किया तो मैंने इसे एक मिशन बना लिया जिसमें लोगों के साथ सच्चे तौर पर संवाद करना था- ताकि उन्हें हमारे लोकतंत्र का हिस्सा बनने की एक वजह मिल सके और उन्हें हमारे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला बेहतर नेतृत्व मिलने की उम्मीद मिले."
Thank you thread incoming tomorrow. We had an incredible team that made this possible. 💙
— Nabeela Syed (@NabeelaforIL) November 9, 2022
सईद ने आगे कहा कि उन्होंने इस मुकाबले को इसलिए जीता क्योंकि हमने वो संवाद किया.
सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए नबीला ने कहा, "मैंने हर इस जिले का हर दरवाजा खटखटाया. कल से मैं फिर से हर दरवाज़े पर जाकर उन्हें धन्यवाद दूंगी जो उन्होंने मुझमें विश्वास जताया. मैं काम के लिए तैयार हूं."
सोशल मीडिया पर सईद को लगातार मुबारकबाद मिल रही है. एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा," मुझे गर्व है कि युवा आगे आ रहे हैं. यह आपका समय है. बेहतर चीज़ें कीजिए."
I'm so proud of the young people stepping up. It's your time. Do great things.
— Soms 🌼 look! tiny ᴾʳᵒᵒᶠ (@_fullofstars) November 9, 2022
एक और व्यक्ति ने लिखा, बेहतरीन नबीला, आप कभी अकेली नहीं हैं और हम हर कदम पर आपके साथ हैं.
एक अन्य यूज़र ने पोस्ट पर लिखा है, "बहुत मुबारक नबीला, मैं आशा करता हूं कि आपकी यात्रा लंबी हो."
नबीला सईद ने राजनैतिक विज्ञान और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, बर्कले से की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं