विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2015

म्यांमार : पीएम मोदी ने सू ची को दी चुनावी जीत के लिए बधाई, दिया भारत आने का न्योता

म्यांमार : पीएम मोदी ने सू ची को दी चुनावी जीत के लिए बधाई, दिया भारत आने का न्योता
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यामां में लोकतंत्र के पक्ष में आंदोलन चलाने वाली आंग सांग सू ची को संसदीय चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। सू ची की पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रैसी चुनाव में जबर्दस्त जीत के साथ सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सू ची का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी का नेतृत्व कर सत्तारूढ़ पक्ष को पराजित कर चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। अपनी तीन दिन की ब्रिटेन यात्रा पर यहां आए मोदी ने ट्वीट किया, ‘ आंग सांग सू ची से बात की और उन्हें बधाई दी। भारत उनका स्वागत करके आनंदित होगा।

अब तक प्राप्त चुनाव परिणामों में सू ची की पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रैसी ने जबर्दस्त जीत दर्ज की है। पिछले महीने अपने साक्षात्कार में सू ची ने कहा था कि उन्हें दुख हुआ कि भारत ने म्यांमार में सैन्य सरकार से अच्छे संबंध बनाने के लिए लोकतंत्र से मुंह मोड़ लिया। सू ची ने हालांकि यह भी कहा था कि बदलाव सही दिशा में हो रहे हैं और दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक मित्रता जारी रहेगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंग सांग सू ची, पीएम मोदी, म्यांमार, Aung San Suu Kyi, Modi, Myanmar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com