फोटो क्रेडिट - AFP
न्योंग कोन विलेज (म्यांमार):
म्यांमार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 10 लाख के आसपास पहुंच गई, जहां निचले दक्षिण पश्चिमी डेल्टा में पानी भर जाने से घर डूब गए हैं और गांव वालों को अस्थाई ठिकानों की ओर रुख करना पड़ रहा है। सरकार ने बताया कि मरने वालों की संख्या सौ तक पहुंच सकती है।
कुछ जगहों पर सिर्फ घरों की छतें देखी जा सकती हैं। सरकार के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय सहायता भी पहुंचाई जा रही है, लेकिन अभी तक ज्यादातर मदद स्वयंसेवकों की ओर से आ रही है जो छोटी नौकाओं से घर-घर नूडल्स, चावल और साफ पानी पहुंचा रहे हैं।
जून के अंत में शुरू हुई भारी मानसूनी बारिश पिछले दिनों और तेज हो गई। पिछले कुछ सालों में चक्रवाती तूफान कोमेन की वजह से म्यांमार में भयावह बाढ़ आई हैं और भूस्खलन हुए हैं। देश के 14 राज्यों में से दो को छोड़कर बाकी बाढ़ से प्रभावित हैं।
सामाजिक कल्याण, राहत और पुनर्वास मंत्रालय के निदेशक फियू ली ली तुन ने कहा कि बाढ़ से मृतक संख्या आज 99 पहुंच गई और नौ लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।
कुछ जगहों पर सिर्फ घरों की छतें देखी जा सकती हैं। सरकार के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय सहायता भी पहुंचाई जा रही है, लेकिन अभी तक ज्यादातर मदद स्वयंसेवकों की ओर से आ रही है जो छोटी नौकाओं से घर-घर नूडल्स, चावल और साफ पानी पहुंचा रहे हैं।
जून के अंत में शुरू हुई भारी मानसूनी बारिश पिछले दिनों और तेज हो गई। पिछले कुछ सालों में चक्रवाती तूफान कोमेन की वजह से म्यांमार में भयावह बाढ़ आई हैं और भूस्खलन हुए हैं। देश के 14 राज्यों में से दो को छोड़कर बाकी बाढ़ से प्रभावित हैं।
सामाजिक कल्याण, राहत और पुनर्वास मंत्रालय के निदेशक फियू ली ली तुन ने कहा कि बाढ़ से मृतक संख्या आज 99 पहुंच गई और नौ लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं