काहिरा:
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की पत्नी सुजान थाबेट को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुजान को दिल का दौरा पड़ने के बाद शर्म अल-शेख के एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। अवैध सम्पत्तियां जुटाने के मामले में मिस्र प्रशासन द्वारा सुजान को हिरासत में लेने का आदेश जारी होने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। कानून मंत्रालय अधीन कार्यरत अवैध लाभ प्राधिकरण के प्रमुख असीम अल गोहारी ने शुक्रवार को अवैध सम्पत्तियां जुटाने के मामले में सुजान को हिरासत में लेने का आदेश जारी किया था। इससे पहले 13 अप्रैल को मुबारक और उनके दो बेटों को 15 दिन के लिए हिरासत में लेने का आदेश जारी किया गया था। उनकी हिरासत की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है। उन पर प्रदर्शनकारियों की हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हुस्नी मुबारक, मिस्र