विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

मुबारक के बेटों की हिरासत की अवधि बढ़ी

काहिरा: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के पुत्रों गमाल मुबारक और आला मुबारक की हिरासत की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। वे दोनों भ्रष्टाचार तथा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के आरोप में इस समय तोराह जेल में हैं। मिस्र के सार्वजनिक अभियोजक ने गमाल और आला की हिरासत की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है। 82 वर्षीय मुबारक भी अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में 18 दिन तक चले विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई सैकड़ों लोगों की मौतों के संबंध में आरोपों का सामना कर रहे हैं। मुबारक पर अपने 30 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है। उन पर इजरायल को सस्ते दामों पर गैस बेचने का भी आरोप है। इस सौदे से मिस्र को 71.4 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। मुबारक को शर्म-अल-शेख रिसॉर्ट के एक अस्पताल में हिरासत में रखा गया है। उन्हें अब जेल के अस्पताल स्थानांतरित करने की तैयारियां चल रही हैं। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि मुबारक विरोधी प्रदर्शनों के दौरान करीब 800 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुस्नी मुबारक, मिस्र, हिरासत