अल्ताफ हुसैन का पोस्टर लिए एक समर्थक (फाइल फोटो)
लंदन:
मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने इसके पुनर्गठन, नीति निर्माण और निर्णय लेने का काम बुधवार को केंद्रीय समन्वय समिति को सौंप दिया. एक दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने लंदन स्थित सुप्रीमो को दरकिनार कर दिया था.
हुसैन ने एक बयान में कहा, ''एमक्यूएम नेता फारूक सत्तार और अन्य नेताओं के बयानों के मद्देनजर मैंने इसके पुनर्गठन, नीति निर्माण और निर्णय लेने का काम बुधवार को राबीता समिति को सौंप दिया.'' डॉन अखबार के मुताबिक पार्टी प्रमुख ने पाकिस्तान विरोधी अपनी शुरुआती टिप्पणियों को लेकर पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत होने के लिए माफी भी मांगी है.
एमक्यूएम के नेता हुसैन पर एक प्रदर्शन रैली में पाक विरोधी नारे लगाने का आरोप है. यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इसमें कई पत्रकारों पर हमला हुआ था. हालात पर काबू पाने को लेकर की गई कार्रवाई में एक व्यक्ति मारा गया था जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हुसैन ने एक बयान में कहा, ''एमक्यूएम नेता फारूक सत्तार और अन्य नेताओं के बयानों के मद्देनजर मैंने इसके पुनर्गठन, नीति निर्माण और निर्णय लेने का काम बुधवार को राबीता समिति को सौंप दिया.'' डॉन अखबार के मुताबिक पार्टी प्रमुख ने पाकिस्तान विरोधी अपनी शुरुआती टिप्पणियों को लेकर पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत होने के लिए माफी भी मांगी है.
एमक्यूएम के नेता हुसैन पर एक प्रदर्शन रैली में पाक विरोधी नारे लगाने का आरोप है. यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इसमें कई पत्रकारों पर हमला हुआ था. हालात पर काबू पाने को लेकर की गई कार्रवाई में एक व्यक्ति मारा गया था जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, एमक्यूएम, अल्ताफ हुसैन, कराची, Muttahida Qaumi Movement, MQM, Altaf Hussain, Karachi