विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में हैं ब्रिटेन के 57 प्रतिशत लोग : सर्वेक्षण

बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में हैं ब्रिटेन के 57 प्रतिशत लोग : सर्वेक्षण
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन के लोगों ने हाल में हुए एक सर्वेक्षण में भारी बहुमत से इस्लामिक नकाब या बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है। फ्रांस के कई समुद्री तटों पर बुर्कीनी स्वीमवेयर को प्रतिबंधित किये जाने के बाद ये सर्वेक्षण किया गया.

यूजीओवी द्वारा किये गये सर्वेक्षण में 57 प्रतिशत ब्रिटिश लोगों ने ब्रिटेन में बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून की हिमायत की जबकि केवल 25 प्रतिशत लोग कई मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहले जाने वाले पोशाक पर प्रतिबंध की खिलाफत की.

करीब 1668 व्यस्कों पर किये गये इस सर्वेक्षण के नतीजों में यह बात भी निकलकर सामने आयी कि करीब 46 प्रतिशत ब्रिटिश लोगों ने बुर्कीनी पर भी इसी तरह के प्रतिबंध का समर्थन किया. हालांकि 30 प्रतिशत लोगों ने इसके विरोध में मतदान किया. आंकड़ों पर गौर करें तो 56 प्रतिशत पुरुषों और 58 प्रतिशत महिलाओं ने बुर्के पर प्रतिबंध का समर्थन किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन के लोग, बुर्के पर प्रतिबंध, मुस्लिम महिलाएं, बुर्का, इस्लामिक नकाब, British Public, Ban Burqa, Muslim Women, Islamic Veil, Burqa Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com