विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

दुनियाभर में 22.5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने महामारी से गंवाई जान

दुनियाभर में 22.5 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से करीब आधी संख्या यूरोप में हैं.

दुनियाभर में 22.5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने महामारी से गंवाई जान
दुनिया भर मेंं डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है.
पेरिस:

दुनियाभर में 22.5 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से करीब आधी संख्या यूरोप में हैं. आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. 22,51,695 मामलों में कुल 1,54,188 मौतें हुई हैं. महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप में संक्रमण के 11,15,555 मामले सामने आये हैं और 97,985 मौतें हुई हैं.

अमेरिका में यह वायरस सबसे तेज गति से फैल रहा है, जहां संक्रमण के अब तक 7,06,779 मामले सामने आये हैं जिनमें से 37,079 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े में बताई गई संक्रमण की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है. कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं.
 

डॉक्टर्स ऑन कॉल: कोरोना से निपटने को क्या है डॉक्टरों की राय?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: