मैदुगरी:
उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के मैदुगुरी में कई बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 117 हो गई है। यह आधिकारिक आंकड़े से दोगुने से अधिक है। इन विस्फोटों के लिए बोको हराम को जिम्मेदार ठहराया गया है।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि मैदुगुरी शिक्षण अस्पताल विश्वविद्यालय में कुल 72 मौतें हुईं जबकि 45 अन्य शवों को बोर्नो राजकीय विशेषज्ञ अस्पताल के शवगृह में लाया गया।
टीवी पर मैच देख रहे लोगों को बनाया गया निशाना
बोरनो राज्य की राजधानी में पुलिस ने बताया कि रविवार को अजिलारी क्रॉस इलाका और शहर के हवाईअड्डा के पास गोमारी से सटे इलाके में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे और टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया।
महिला फिदायीन ने खुद को उड़ाया
सेना और बचावकर्मियों ने कहा कि विस्फोट देसी उपकरणों के कारण हुआ, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति और पुलिस ने बताया कि एक महिला फिदायीन हमलावर ने भी खुद को उड़ा लिया।
नाइजीरिया के अधिकारी लगातार इस आतंकवादी संगठन के हमले में मारे गए लोगों की संख्या कम बताते रहे हैं, जिसके हमले में 2009 से अब तक कम से कम 17,000 लोगों के मारे जाने और 20 लाख से अधिक लोगों के घर छोड़ने का दावा किया गया है।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि मैदुगुरी शिक्षण अस्पताल विश्वविद्यालय में कुल 72 मौतें हुईं जबकि 45 अन्य शवों को बोर्नो राजकीय विशेषज्ञ अस्पताल के शवगृह में लाया गया।
टीवी पर मैच देख रहे लोगों को बनाया गया निशाना
बोरनो राज्य की राजधानी में पुलिस ने बताया कि रविवार को अजिलारी क्रॉस इलाका और शहर के हवाईअड्डा के पास गोमारी से सटे इलाके में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे और टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया।
महिला फिदायीन ने खुद को उड़ाया
सेना और बचावकर्मियों ने कहा कि विस्फोट देसी उपकरणों के कारण हुआ, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति और पुलिस ने बताया कि एक महिला फिदायीन हमलावर ने भी खुद को उड़ा लिया।
नाइजीरिया के अधिकारी लगातार इस आतंकवादी संगठन के हमले में मारे गए लोगों की संख्या कम बताते रहे हैं, जिसके हमले में 2009 से अब तक कम से कम 17,000 लोगों के मारे जाने और 20 लाख से अधिक लोगों के घर छोड़ने का दावा किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं