विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

बिल क्लिंटन को लिखे गोपनीय प्रेम पत्रों को प्रकाशित कराएगी मोनिका?

बिल क्लिंटन को लिखे गोपनीय प्रेम पत्रों को प्रकाशित कराएगी मोनिका?
न्यूयॉर्क: अमेरिका के इतिहास में भारी बखेड़ा खड़ा करने वाली मोनिका लेविन्स्की एक बार फिर बवाल मचाने जा रही है। उसने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को किसी जमाने में लिखे अपने प्रेम पत्रों को सार्वजनिक करने के साथ ही उनके साथ अपने प्रेम संबंधों का खुलासा सिलसिलेवार तरीके से एक किताब में करने का फैसला किया है।

व्हाइट हाउस में क्लिंटन की सबसे पसंदीदा इंटर्न रही मोनिका पूर्व राष्ट्रपति से 'बदला' लेना चाहती है, क्योंकि उसका मानना है कि वह सस्ते में छूट गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है। मोनिका के मित्रों के अनुसार, वह 12 लाख डॉलर में पूर्व राष्ट्रपति के साथ अपने प्रेम संबंधों का कच्चा चिट्ठा बयान करेगी।

इससे पूर्व दिए गए साक्षात्कारों में मोनिका ने कभी भी क्लिंटन के साथ अपने रिश्ते को अधिक व्यापक तरीके से नहीं बयां किया, लेकिन अब वह दुनिया को सच्चाई बताना चाहती है। मोनिका के एक दोस्त ने नेशनल एंक्वायरर को यह जानकारी दी।

39-वर्षीय मोनिका के मित्रों के अनुसार, किताब में वह यह भी ब्यौरा देगी कि पूर्व राष्ट्रपति कैसे अपनी पत्नी हिलेरी को 'ठंडी मछली' कहते थे और अपने खत्म हो चुके यौन संबंधों को लेकर हंसते थे। वह क्लिंटन को लिखे अपने प्रेम पत्रों को भी इस किताब में पेश करेंगी। इनमें से कुछ खत तो ऐसे हैं, जो उसने लिखे, लेकिन अपने प्रेमी को नहीं भेजे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bill Clinton, Monica Lewinsky, बिल क्लिंटन, मोनिका लेविन्सकी, बिल क्लिंटन की प्रेम कहानी, क्लिंटन-मोनिका स्कैंडल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com