सोमालिया की राजधानी में बुधवार को एक होटल के बाहर हुए दो कार विस्फोटों में मरनेवालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस और मीडिया रिपोर्टों में दी गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी युसूफ हायर के हवाले से कहा, हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि मृतकों की संख्या 11 हो गई है। इनमें चार सरकारी सैनिक और पांच नागरिक शामिल हैं।
यह विस्फोट मोगादिशू के हवाईअड्डे के करीब स्थित जजीरा होटल के बाहर विस्फोटक सामग्री से लदी दो कारों में हुए। इस होटल में सरकारी अधिकारियों और स्थानीय कारोबारियों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय मीडिया ने कहा कि होटल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 10 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
सोमालिया के प्रधानमंत्री अब्दीवेली शेख अहमद ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, आतंकवादियों ने वर्ष 2014 की शुरुआत 2013 के अंत की हिंसक वारदातों और हत्याओं की तरह ही की है। सोमालिया को उनके खिलाफ एकजुट करने का काम करेंगे। बीबीसी ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट सुरक्षाबलों और हमलावरों में हुई मुठभेड़ के फलस्वरूप हुए हैं।
वर्ष 2011 में मोगादिशू से निकाल बाहर किए गए सोमालियाई आतंकवादी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं