विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

'यूएन सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता पाने की कोशिश है मोदी का अच्‍छा व्‍यवहार'

'यूएन सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता पाने की कोशिश है मोदी का अच्‍छा व्‍यवहार'
नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्‍लामाबाद: यूरोपीय संसद के सदस्य अफजल खान ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा बर्ताव देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता दिलाने के उनके प्रयासों का एक हिस्सा है।

समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ (ईयू) की सुरक्षा एवं रक्षा समिति के उपाध्यक्ष अफजल ने रविवार को कहा कि भारत जब तक मानवाधिकार व कश्मीर जैसे मुद्दों का हल सुनिश्चित नहीं कर लेता, तब तक ऐसे प्रयासों का फायदा नहीं उठा सकता।

अफजल बोले, भारत को मानवाधिकार उल्‍लंघन नहीं करने देगा ईयू
उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आधारभूत मानवाधिकारों को लेकर काफी फिक्रमंद है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ऐसा देश यूएनसीएस का स्थायी सदस्य कैसे बन सकता है, जिसने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू न किया हो।' उन्‍होंने कहा कि भारत अगर सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा बरकरार रखना चाहता है, तो उसे यूएन प्रस्ताव का सम्मान करना होगा। अफजल ने कहा कि यूरोपीय संघ ने मानवाधिकारों को व्यापार से जोड़ा है, इसलिए यह कभी भारत को मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करने देगा।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफजल खान, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद, नरेंद्र मोदी, कश्‍मीर मुद्दा, Narendra Modi, Afzal Khan, Kashmir Issue, UNSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com