विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2014

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की
संयुक्त राष्ट्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की और अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की ओर से कल उठाए गए कश्मीर मुद्दे का हवाला देते हुए यह संकेत दिए कि वैश्विक संस्था इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उचित मंच नहीं है।

मून से मुलाकात के दौरान मोदी ने कश्मीर पर शरीफ के बयान की तरफ इशारा इस वजह से किया क्योंकि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी ने महासचिव मून से मुलाकात में शरीफ द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान का हवाला देते हुए संकेत दिया कि संयुक्त राष्ट्र इस मुद्दे को उठाने का उचित मंच नहीं है क्योंकि यह एक द्विपक्षीय मामला है।

अपने संबोधन में शरीफ ने कल भारत को उकसाते हुए कहा था कि छह दशक पहले संयुक्त राष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किया था।

शरीफ ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर के लोग उस वादे के पूरा होने का इंतजार अब भी कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, बान की मून, नवाज शरीफ, Narendra Modi, Ban Ki Moon, United Nations, Nawaz Sharif