वाशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
संयुक्त बयान के बाद मोदी ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में कहा, 'मैंने ओबामा और उनके परिवार को सुविधाजनक समय पर भारत आने का न्यौता दिया है।' इसके बारे में आपसी सुविधाजनक समय पर दोनों पक्ष इस यात्रा की रूपरेखा तैयार करेंगे।
अगर ओबामा अपने कार्यकाल में भारत आते हैं तो वह भारत की यात्रा दो बार करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। ओबामा ने नवंबर 2010 में भारत की यात्रा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ओबामा को न्योता, नरेंद्र मोदी, अमेरिका में मोदी, Narendra Modi, Barack Obama, Modi In America