
वाशिंगटन:
मिट रोमनी ने अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी हासिल कर किसी प्रमुख राजनीतिक दल से पहला मोरमोन उम्मीदवार बनने का इतिहास रचा है।
रोमनी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि जोसेफ स्मिथ द्वारा मोरमोनिज्म की स्थापना किए जाने के 200 वर्षो बाद हासिल हुई है। जोसेफ ने अपने पंथ के उत्पीड़न की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए स्वयं राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था।
अमेरिका में मोरमोन चर्च के 60 लाख सदस्य हैं। मोरमन पंथ के लोग खुद को ईसाई और एक धार्मिक व सांस्कृतिक संगठन मानते हैं, लेकिन उनके यहां सामाजिक और जीवनशैली से सम्बंधित सख्त नियम हैं, जिसमें शराब और अन्य तरह के पेयों से परहेज करना शामिल है। इनकी कुछ मान्यताएं मुख्यधारा की ईसाईयत से भिन्न है।
मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी जहां यह उम्मीदवारी हासिल करने में सफल हुए हैं, वहीं उनके पिता जॉर्ज और सीनेटर ओरिन हैच व मो उडेल सहित अन्य लोग ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाए थे।
रोमनी 2008 में जॉन मैक्के न के सामने रिपब्लिकन की उम्मीदवारी हासिल करने में सफल नहीं हो पाए थे। वह पिछले 25 वर्षो के दौरान मेसाचुसेट्स से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
रोमनी ने मंगलवार को टेक्सास में हुई जीत के साथ रिपब्लिकन की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जरूरी 1,144 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया। उन्होंने इस उम्मीदवारी का अभियान पिछले वर्ष जून से शुरू किया था।
रोमनी ने जब टेक्सास में प्रेसीडेंसियल प्राइमरी में प्रवेश किया तो उन्हें उम्मीदवारी की जादुई संख्या के लिए मात्र 78 प्रतिनिधियों की जरूरत थी।
रोमनी ने जीत के बाद एक बयान में कहा, "हमारी पार्टी पिछले साढ़े तीन वर्षो की विफलताओं को भु़लाने के लिए एकजुट हो गई है।"
उन्होंने कहा, "हमारे सामने जो कठिनाइयां हैं, हम उसके बारे में अनजान नहीं है। लेकिन सामने चाहे जितनी भी चुनौतियां हो, हम अमेरिका को पूर्ण रोजगार और समृद्धि के पथ पर वापस लाने से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।"
लेकिन रोमनी अगस्त से पहले रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे, क्योंकि अगस्त में फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित होने वाले सम्मेलन में ही पार्टी आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
लेकिन यहीं पर राष्ट्रपति बराक ओबामा को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए किसी भी राष्ट्रीय चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है, और सीएनएन के अनुमान के मुताबिक, उन्होंने तीन अप्रैल को उम्मीदवारी के लिए आवश्यक 2,778 पार्टी प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया था।
रोमनी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि जोसेफ स्मिथ द्वारा मोरमोनिज्म की स्थापना किए जाने के 200 वर्षो बाद हासिल हुई है। जोसेफ ने अपने पंथ के उत्पीड़न की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए स्वयं राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था।
अमेरिका में मोरमोन चर्च के 60 लाख सदस्य हैं। मोरमन पंथ के लोग खुद को ईसाई और एक धार्मिक व सांस्कृतिक संगठन मानते हैं, लेकिन उनके यहां सामाजिक और जीवनशैली से सम्बंधित सख्त नियम हैं, जिसमें शराब और अन्य तरह के पेयों से परहेज करना शामिल है। इनकी कुछ मान्यताएं मुख्यधारा की ईसाईयत से भिन्न है।
मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी जहां यह उम्मीदवारी हासिल करने में सफल हुए हैं, वहीं उनके पिता जॉर्ज और सीनेटर ओरिन हैच व मो उडेल सहित अन्य लोग ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाए थे।
रोमनी 2008 में जॉन मैक्के न के सामने रिपब्लिकन की उम्मीदवारी हासिल करने में सफल नहीं हो पाए थे। वह पिछले 25 वर्षो के दौरान मेसाचुसेट्स से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
रोमनी ने मंगलवार को टेक्सास में हुई जीत के साथ रिपब्लिकन की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जरूरी 1,144 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया। उन्होंने इस उम्मीदवारी का अभियान पिछले वर्ष जून से शुरू किया था।
रोमनी ने जब टेक्सास में प्रेसीडेंसियल प्राइमरी में प्रवेश किया तो उन्हें उम्मीदवारी की जादुई संख्या के लिए मात्र 78 प्रतिनिधियों की जरूरत थी।
रोमनी ने जीत के बाद एक बयान में कहा, "हमारी पार्टी पिछले साढ़े तीन वर्षो की विफलताओं को भु़लाने के लिए एकजुट हो गई है।"
उन्होंने कहा, "हमारे सामने जो कठिनाइयां हैं, हम उसके बारे में अनजान नहीं है। लेकिन सामने चाहे जितनी भी चुनौतियां हो, हम अमेरिका को पूर्ण रोजगार और समृद्धि के पथ पर वापस लाने से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।"
लेकिन रोमनी अगस्त से पहले रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे, क्योंकि अगस्त में फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित होने वाले सम्मेलन में ही पार्टी आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
लेकिन यहीं पर राष्ट्रपति बराक ओबामा को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए किसी भी राष्ट्रीय चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है, और सीएनएन के अनुमान के मुताबिक, उन्होंने तीन अप्रैल को उम्मीदवारी के लिए आवश्यक 2,778 पार्टी प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mitt Romney, Presidential Candidate, मिट रोमनी, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव