कुआलालंपुर:
मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच 370 के लापता होने की गुत्थी उलझती जा रही है। खबरों के मुताबिक मलेशिया के रक्षा कमांडर ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने विमान के यू−टर्न लेने की बात कही थी।
इससे पहले यह खबर आई थी कि जिस वक्त ग्राउंड कंट्रोल के साथ विमान का संपर्क टूटा, उसी दौरान विमान ने अपना रास्ता भी बदल लिया था।
मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग 777 विमान शनिवार से लापता है। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान पर था और इसमें 239 लोग सवार थे।
मलक्का स्ट्रेट में मौजूद भारतीय नौसेना के जहाज भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के सैटेलाइट 'रुक्मिणी' का भी इस्तेमाल पहली बार सर्च ऑपरेशन के लिए किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलेशिया एयरलाइंस, विमान लापता, बोइंग 777, फ्लाइट एमएस 370, कुआलालंपुर, बीजिंग, Malaysia Airlines, Boeing 777, Flight MH370, Missing Plane