विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

लापता एयर एशिया विमान की खोज में मदद के लिए भारत के तीन जहाज और विमान तैयार

लापता एयर एशिया विमान की खोज में मदद के लिए भारत के तीन जहाज और विमान तैयार
नई दिल्ली:

इंडोनेशिया से आज सिंगापुर जा रही एयर एशिया के एक विमान के लापता होने के बाद भारत ने तलाशी अभियान में मदद के लिए तीन जहाज और एक समुद्री निगरानी विमान तैयार रखा है। इस विमान में 162 लोग सवार हैं।

भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया कि एक जहाज बंगाल की खाड़ी में और एक जहाज अंडमान सागर में तैयार रखा गया है। उसके साथ ही पी-81 विमान को भी तैयार रखा गया है। इस विमान का उपयोग समुद्री निगरानी एवं पनडुब्बी निरोधक अभियान में इस्तेमाल किया जाता है।

सूत्रों ने कहा, 'स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन सुविधाओं को तैयार रखा गया है। जब आदेश होगा उन्हें काम पर लगा दिया जाएगा।'

सिंगापुर के एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़ान क्यूजेड 8501 का स्थानीय समयानुसार सात बजकर 24 मिनट पर जकार्ता विमान यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया।

सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएस) ने बताया कि जब विमान का संपर्क टूटा तब वह सिंगापुर जकार्ता एफआईआर सीमा से दक्षिण पूर्व में 200 नॉटिकल मील से अधिक दूरी पर इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र में था।

उड़ान भरने के 42 मिनट बाद विमान का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान में कोई भारतीय नहीं था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर एशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, एयर एशिया विमान, लापता विमान, Air Asia, Air Asia Flight, Missing Flight, Flight QZ8501, Indian Plane, भारतीय जहाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com