नई दिल्ली:
ऐश्वर्या राय. युक्ता मुखी, डायना हेडन और प्रिंयका चोपड़ा के बाद भारत उम्मीद कर रहा था कि मिस वर्ल्ड का ताज एक बार फिर उसकी झोली में गिरेगा, लेकिन भारत की प्रियदर्शनी चटर्जी टॉप पांच में भी जगह नहीं बना पाईं. मिस वर्ल्ड के ताज के लिए वर्ष 2000 के बाद से अब तक भारत इंतजार ही कर रहा है. यानी 16 साल बाद भी भारत का इंतजार खत्म नहीं हो सका. असम से ताल्लुक रखने वाली प्रियदर्शनी मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्वोत्तर की पहली सुंदरी थीं.
रविवार को प्यूर्टो रिको की 19 साल की स्टेफनी डेल वैले को 2016 के मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया. स्टेफनी को मिस वर्ल्ड 2015 मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया. स्टेफनी की संगीत और मॉडलिंग में रुचि है. उनकी स्पेनिश, फ्रेंच और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ है.वह मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने ताज जीतने के बाद कहा कि कैरेबियाई देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला दूसरे नंबर पर रहीं. वाशिंगटन में हुई इस प्रतियोगिता में स्टेफनी 116 प्रतियोगिताओं को हराकर मिस वर्ल्ड बनीं. फाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष पांच में केन्या और फिलीपींस की प्रतिभागी भी रहीं.
गौरतलब है कि भारत ने अंतिम बार यह प्रतियोगिता साल 2000 में जीता था. उस समय प्रियंका चोपड़ा के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. इसके पहले युक्ता मुखी (1999), डायना हेडेन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अगला मिस वर्ल्ड का खिताब भारत
को कब मिलता है.
भारत की प्रियदर्शनी टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाईं...
रविवार को प्यूर्टो रिको की 19 साल की स्टेफनी डेल वैले को 2016 के मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया. स्टेफनी को मिस वर्ल्ड 2015 मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया. स्टेफनी की संगीत और मॉडलिंग में रुचि है. उनकी स्पेनिश, फ्रेंच और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ है.वह मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने ताज जीतने के बाद कहा कि कैरेबियाई देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला दूसरे नंबर पर रहीं. वाशिंगटन में हुई इस प्रतियोगिता में स्टेफनी 116 प्रतियोगिताओं को हराकर मिस वर्ल्ड बनीं. फाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष पांच में केन्या और फिलीपींस की प्रतिभागी भी रहीं.
गौरतलब है कि भारत ने अंतिम बार यह प्रतियोगिता साल 2000 में जीता था. उस समय प्रियंका चोपड़ा के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. इसके पहले युक्ता मुखी (1999), डायना हेडेन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अगला मिस वर्ल्ड का खिताब भारत
को कब मिलता है.
मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक पहली रनरअप रहीं जबकि मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला दूसरे नंबर पर रहीं.Miss Dominican Republic (1st RU), Julia Morley (CEO MWO), Miss World 2016 and Miss Indonesia (2nd RU).#MissWorldTime #MissWorld #MW2016 pic.twitter.com/jtlxym2LyZ
— Miss World Time (@MissWorldTime) December 19, 2016
स्टेफनी डेल वैले का तो जैसा खुशी का ठिकाना न रहा...Miss World 2016, Stephanie Del Valle from Puerto Rico.#MissWorldTime #MissWorld #MissWorld2016 #MW2016 pic.twitter.com/afPXAlBGsp
— Miss World Time (@MissWorldTime) December 19, 2016
प्रतियोगिता के दौरान का दृश्य.............Miss World 2016 - Puerto Rico
— Miss World Time (@MissWorldTime) December 18, 2016
1st Runner Up - Dominican Republic
2nd Runner Up - Indonesia#MissWorldTime #MissWorld #MissWorld2016 #MW2016 pic.twitter.com/V9yijVpQMY
भारत की प्रियदर्शनी टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाईं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस वर्ल्ड 2016, प्रियदर्शनी चटर्जी, मिस वर्ल्ड, Miss World 2016, Stephanie Del Valle, Priyadarshini Chatterjee