बाली:
फिलीपींस की सुंदरी मेगन यंग को शनिवार को मिस वर्ल्ड-2013 चुन लिया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की सुंदरी मैरीन लॉरफेलिन दूसरे स्थान पर और घाना की सुंदरी कैरांजर ना ओकेली शूटर तीसरे स्थान पर रहीं।
फिलीपींस ही 23 वर्षीय यंग ने मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लन सहित दुनिया की कुल 126 सुंदरियों को पछाड़ते हुए मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया। भारतीय सुंदरी नवनीत मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 20 तक पहुंचने में कामयाब हो सकीं।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 63वें संस्करण में विजेता का चयन करने दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों को निर्णायक बनाया गया था। इनमें ब्रिटिश टेलीविजन के कार्यकारी निर्माता एवं निर्देशक केन वारविक, मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले, भारतीय मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत जैन आदि शामिल थे।
मिस वर्ल्ड-2013 यंग का जन्म अमेरिकी में हुआ, तथा 10 वर्ष की आयु में वह फिलीपींस चली आईं। इस समय वह डिजिटल फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रही हैं, तथा कई फिल्मों एवं टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
यंग ने कहा कि उनके जीवन में उनकी मां का सर्वाधिक प्रभाव है। वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि फिलीपींस वासी मेहनती होते हैं, तथा कितनी ही विपत्ति हो, वे दूसरों की सहायता करने को तत्पर रहते हैं।
फिलीपींस ही 23 वर्षीय यंग ने मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लन सहित दुनिया की कुल 126 सुंदरियों को पछाड़ते हुए मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया। भारतीय सुंदरी नवनीत मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 20 तक पहुंचने में कामयाब हो सकीं।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 63वें संस्करण में विजेता का चयन करने दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों को निर्णायक बनाया गया था। इनमें ब्रिटिश टेलीविजन के कार्यकारी निर्माता एवं निर्देशक केन वारविक, मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले, भारतीय मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत जैन आदि शामिल थे।
मिस वर्ल्ड-2013 यंग का जन्म अमेरिकी में हुआ, तथा 10 वर्ष की आयु में वह फिलीपींस चली आईं। इस समय वह डिजिटल फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रही हैं, तथा कई फिल्मों एवं टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
यंग ने कहा कि उनके जीवन में उनकी मां का सर्वाधिक प्रभाव है। वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि फिलीपींस वासी मेहनती होते हैं, तथा कितनी ही विपत्ति हो, वे दूसरों की सहायता करने को तत्पर रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं