विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2012

अफगानिस्तान में घटी अल्पसंख्यक हिन्दुओं और सिखों की आबादी : अमेरिका

अफगानिस्तान में घटी अल्पसंख्यक हिन्दुओं और सिखों की आबादी : अमेरिका
वाशिंगटन: अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और सिखों की आबादी घट रही है और इन समुदायों को अपने मृत लोगों का दाह संस्कार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित एक अमेरिकी रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा, ‘‘पिछले कई सालों से हिन्दू और सिख समुदाय की ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं कि उन्हें दाह संस्कार स्थलों के आसपास रहने वाले लोगों के हस्तक्षेप की वजह से अपने मृत परिजनों का दाह संस्कार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।’’

रिपोर्ट के अनुसार अफगान सरकार हिन्दुओं और सिख समुदाय के लोगों के दाह संस्कार संबंधी अधिकारों की रक्षा नहीं कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार 2001 तक यहां रहने वाले मूल हिन्दुओं और सिखों की छोटी आबादी को छोड़कर गैर मुस्लिम आबादी वस्तुत: खत्म हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hindu Sikh Minority In Afghanistan, अफगानिस्तान में हिन्दू, अफगानिस्तान में सिख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com