नाइजीरिया में रविवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नाइजीरिया की वायु सेना के प्रवक्ता इबीकुनले दारामोला ने ट्वीट किया कि ‘किंग एअर 350 विमान ने राजधानी अबुजा के हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी तभी विमान के इंजन में खराबी का पता चला और विमान ने वापस लौटने का प्रयास किया.
A military aircraft King Air 350 has just crashed short of our Abuja runway after reporting engine failure enroute Minna. It appears to be fatal. We should remain calm & wait for the outcome of investigation by the military, while we pray for the departed soul/souls if any.🇳🇬🤲🏽😩
— Hadi Sirika (@hadisirika) February 21, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से विमान में सवार सातों लोगों की मौत हो गई.'' विमानन मंत्री हादी सिरिका ने ट्वीट किया कि दुर्घटना ‘‘घातक प्रतीत होती है''. उन्होंने कहा कि सेना मामले की जांच कर रही है. विमान अबूजा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मिन्ना शहर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना भयावह थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं