विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2018

मिगेल डियाज कैनल क्यूबा के नए राष्ट्रपति बने, राउल कास्त्रो की लेंगे जगह

मिगेल डियाज कैनल गुरुवार को क्यूबा के नए राष्ट्रपति चुने गए. वह राउल कास्त्रो की जगह पद संभालेंगे.

मिगेल डियाज कैनल क्यूबा के नए राष्ट्रपति बने, राउल कास्त्रो की लेंगे जगह
राउल कास्त्रो के साथ मिगेल डियाज कैनल (फाइल फोटो)
हवाना: मिगेल डियाज कैनल गुरुवार को क्यूबा के नए राष्ट्रपति चुने गए. वह राउल कास्त्रो की जगह पद संभालेंगे. मिगेल ने नेशनल असेंबली के समक्ष अपने पहले संबोधन में कहा कि इस नई विधायिका में पूंजीवादी परावर्तन की आस लगाए बैठे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होगा.

मिगेल ने कहा, "सिर्फ उन्हीं के लिए स्थान होगा, जो हमारे समाजवाद में सुधार को बढ़ावा देंगे." उन्होंने कहा कि लोगों के इस फैसले के साथ हमारे पास एक ही विकल्प है कि हम 1959 की क्यूबा क्रांति के संस्थापकों द्वारा शुरू किए गए कार्य को जारी रखें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: