
हिलेरी क्लिंंटन और मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन पहले दिन से ही अमेरिका की कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए ‘पूरी तरह तैयार’ हैं, क्योंकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री के पास किसी अन्य उम्मीदवार के ‘पूरे जीवनकाल’ से ज्यादा अनुभव है.
उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान मिशेल ओबामा हिलेरी क्लिंटन के साथ नजर आईं. मिशेल ने अमेरिका के बारे में एक ‘ताकतवर, जीवंत और मजबूत’ देश के हिलेरी के दृष्टिकोण की तुलना रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘नाउम्मीदी और निराशा’’ के दृष्टिकोण से की.
मिशेल ने कहा, ‘‘मैं यहां सबसे पहले और सबसे आगे हूं क्योंकि हमें राष्ट्रपति पद के लिए हमारी दोस्त हिलेरी क्लिंटन से ज्यादा योग्य और तैयार उम्मीदवार कभी नहीं मिला. हमारी पूरी जिंदगी में कभी नहीं. मैं जहां भी जाती हूं, यह बात कहती हूं.
मिशेल ने कहा, मैं हिलेरी की सराहना और सम्मान करती हूं. वह एक वकील, लॉ प्रोफेसर, अरकंसास की प्रथम महिला, अमेरिका की प्रथम महिला, अमेरिकी सीनेटर, विदेश मंत्री रही हैं. राष्ट्रपति पद के लिए उनके पास किसी भी अन्य उम्मीदवार के पूरे जीवनकाल से ज्यादा अनुभव है. हां, बराक (ओबामा) से भी ज्यादा. बिल (क्लिंटन) से भी ज्यादा. इसलिए वह निश्चित तौर पर पहले दिन से ही कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हां, वह एक महिला भी हैं. पिछले कुछ हफ्तों में मिशेल (52) हिलेरी (69) की एक मजबूत समर्थक बनकर उभरी हैं और उन्होंने कई अहम राज्यों में प्रभावी भाषण भी दिए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान मिशेल ओबामा हिलेरी क्लिंटन के साथ नजर आईं. मिशेल ने अमेरिका के बारे में एक ‘ताकतवर, जीवंत और मजबूत’ देश के हिलेरी के दृष्टिकोण की तुलना रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘नाउम्मीदी और निराशा’’ के दृष्टिकोण से की.
मिशेल ने कहा, ‘‘मैं यहां सबसे पहले और सबसे आगे हूं क्योंकि हमें राष्ट्रपति पद के लिए हमारी दोस्त हिलेरी क्लिंटन से ज्यादा योग्य और तैयार उम्मीदवार कभी नहीं मिला. हमारी पूरी जिंदगी में कभी नहीं. मैं जहां भी जाती हूं, यह बात कहती हूं.
मिशेल ने कहा, मैं हिलेरी की सराहना और सम्मान करती हूं. वह एक वकील, लॉ प्रोफेसर, अरकंसास की प्रथम महिला, अमेरिका की प्रथम महिला, अमेरिकी सीनेटर, विदेश मंत्री रही हैं. राष्ट्रपति पद के लिए उनके पास किसी भी अन्य उम्मीदवार के पूरे जीवनकाल से ज्यादा अनुभव है. हां, बराक (ओबामा) से भी ज्यादा. बिल (क्लिंटन) से भी ज्यादा. इसलिए वह निश्चित तौर पर पहले दिन से ही कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हां, वह एक महिला भी हैं. पिछले कुछ हफ्तों में मिशेल (52) हिलेरी (69) की एक मजबूत समर्थक बनकर उभरी हैं और उन्होंने कई अहम राज्यों में प्रभावी भाषण भी दिए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं