विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

संबंधों का ‘नया दौर’ तय करने के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप से

संबंधों का ‘नया दौर’ तय करने के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप से
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुबारकबाद दी है और उनसे मिलने पर सहमति जताई है. प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की बयानबाजी से मेक्सिको के लोगों में गुस्सा पैदा हो गया था.

पेना नीटो ने कहा कि ट्रंप के साथ फोन पर हुई ‘सौहार्दपूर्ण, मैत्रीपूर्ण एवं सम्मानजनक’ बातचीत के दौरान उन्हें डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन पर उनकी चुनावी जीत की बधाई दी.

पेना ने अपने आधिकारिक आवास से कहा, मैंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने पर सहमति जताई ताकि वह दिशा स्पष्ट की जा सके, जिसमें दोनों देशों का रिश्ता आगे बढ़ेगा. प्राथमिकता यह रहेगी कि बैठक सत्तांतरण की अवधि के दौरान हो.

पेना ने कहा, मैं आशावान हूं. यह स्पष्ट है कि नई सरकार के आगमन के साथ रिश्तों में एक नए चरण की शुरुआत हो गई है लेकिन मेरा यह भी मानना है कि इसमें दोनों देशों के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है. एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दोनों नेताओं ने ट्रंप के उस संकल्प के बारे में बात नहीं की, जिसमें उन्होंने मेक्सिको को सीमा पर एक बड़ी दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर देने के लिए विवश करने की बात कही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनरिक पेना नीटो, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, MEXICO, मैक्सिको, Donald Trump, US, Enrique Pena Nieto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com