विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2011

मैक्सिको में मादक पदार्थ से संबंधित संघर्ष में 17 की मौत

क्योदाद जुआरेज :मैक्सिको:: उत्तरी मैक्सिको में मादक पदार्थ से संबंधित हिंसा में इस सप्ताहांत में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी राज्य टैक्सास के अल पासो से सटे मैक्सिको के सबसे ज्यादा अपराध से प्रभावित क्योदाद जुआरेज में बंदुकधारी ने शनिवार को गोली बरसाते हुए तीन छात्रों की हत्या कर दी। चिहुआहुआ राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने रविवार को बताया कि जुआरेज में दूसरे हमले में एक किशोर, एक औरत और एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। तीसरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 13 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई। क्योदाद जुआरेज में गोलीबारी में तीन अन्य लोगों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हो गई। क्योदाद जुआरेज की आबादी 13 लाख की है जहां पिछले साल 2,900 हत्याएं हुई थी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चिहुआहुआ राज्य के अन्य हिस्सों में देर रात पांच और लोगों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, मादक, पदार्थ, Mexico, Drugs, Deaths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com