विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

मैक्सिको में ट्रक और बस की टक्कर में 10 लोगों की जान गई

हादसे का शिकार हुई बस मैक्सिको सिटी से रेनोसा जा रही थी उसी इसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

मैक्सिको में ट्रक और बस की टक्कर में 10 लोगों की जान गई
प्रतीकात्मक फोटो.
  • मैक्सिको के तमौलिपस राज्य में हुआ हादसा
  • हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं
  • मरने वालों में दोनों वाहनों के ड्राइवर भी शामिल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के तमौलिपस राज्य में एक ट्रक और बस की भिड़त में 10 लोगों की जान चली गई. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. तमौलिपस के नागरिक सुरक्षा समन्वयक प्रेडो ग्रानाडोस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे रूम्बो नुवो मार्ग पर हुई.

यह भी पढ़ें : अमेरिका, मेक्सिको नशीले पदार्थों की तस्करी से मिलकर निपटेंगे

दोनों वाहनों के चालक की भी मौत
हादसे का शिकार हुई बस मैक्सिको सिटी से रेनोसा जा रही थी उसी इसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. हादसे में घायल एक शख्स ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें : गया-मुगलसराय रूट पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, आवाजाही प्रभावित, यात्री परेशान

वीडियो देखें : गया-मुगलसराय रूट पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे ​

पहाड़ी से नीचे गिर गई बस
ग्रानाडोस ने बताया, 'ट्रक लुढ़कता हुआ दूर चला गया, जबकि बस 50 मीटर से अधिक ऊंचाई से पहाड़ी से नीचे जा गिरी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com