
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने सीमा पर दीवार बनाने के अमेरिका के फैसले की निंदा की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
31 जनवरी को वाशिंगटन जाने वाले थे एनरिके पायना नीटो
ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की घोषणा की है
दीवार बनाने के लिए मैक्सिको को भी पैसे देने को कह रहे हैं ट्रंप
पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा, 'हमने व्हाइट हाउस को गुरुवार सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार को वाशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होऊंगा.' पायना नीटो के फैसले से कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'अगर मैक्सिको इस बेहद जरूरी दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देना चाहता तो अच्छा होगा कि आगामी बैठक रद्द कर दी जाए.'
इससे पहले भी पायना नीटो ने सीमा पर दीवार के निर्माण के अमेरिका के फैसले की निंदा करते हुए दोहराया था कि मैक्सिको दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देगा, जबकि ट्रंप ऐसा कह रहे थे कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मैक्सिको इसके लिए पैसे दे. पायना नीटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे.
पायना नीटो ने ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो संदेश में कहा था, 'मैक्सिको दीवारों में विश्वास नहीं करता. मैंने बार-बार कहा है कि मैक्सिको किसी भी दीवार के लिए पैसे नहीं देगा.' उन्होंने कहा, 'मैं दीवार के निर्माण के अमेरिका के फैसले पर अफसोस जताता हूं और उसे खारिज करता हूं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं