विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

दीवार पर विवाद : डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति ने रद्द की अमेरिका यात्रा

दीवार पर विवाद : डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति ने रद्द की अमेरिका यात्रा
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने सीमा पर दीवार बनाने के अमेरिका के फैसले की निंदा की
वाशिंगटन: मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद रद्द कर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए.

पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा, 'हमने व्हाइट हाउस को गुरुवार सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार को वाशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होऊंगा.' पायना नीटो के फैसले से कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'अगर मैक्सिको इस बेहद जरूरी दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देना चाहता तो अच्छा होगा कि आगामी बैठक रद्द कर दी जाए.'

इससे पहले भी पायना नीटो ने सीमा पर दीवार के निर्माण के अमेरिका के फैसले की निंदा करते हुए दोहराया था कि मैक्सिको दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देगा, जबकि ट्रंप ऐसा कह रहे थे कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मैक्सिको इसके लिए पैसे दे. पायना नीटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे.

पायना नीटो ने ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो संदेश में कहा था, 'मैक्सिको दीवारों में विश्वास नहीं करता. मैंने बार-बार कहा है कि मैक्सिको किसी भी दीवार के लिए पैसे नहीं देगा.' उन्होंने कहा, 'मैं दीवार के निर्माण के अमेरिका के फैसले पर अफसोस जताता हूं और उसे खारिज करता हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, एनरिके पायना नीटो, Mexico, USA, Donald Trump, Enrique Pena Nieto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com