विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

अमेरिका में दो सदियाें में पहली बार विदेश में जन्‍मी महिला बनेगी देश की फर्स्‍ट लेडी

अमेरिका में दो सदियाें में पहली बार विदेश में जन्‍मी महिला बनेगी देश की फर्स्‍ट लेडी
डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के साथ ही उनकी पत्‍नी मेलेनिया ट्रंप (46) के रूप में अमेरिका के चुनावी इतिहास में पिछली दो सदियों में यह पहला मौका होगा कि जब विदेश में जन्‍मी कोई महिला देश की फर्स्‍ट लेडी बनने जा रही हैं.

मेलेनिया का जन्‍म स्‍लोवेनिया में हुआ है जोकि उस वक्‍त यूगोस्‍लाविया का हिस्‍सा था. उनकी मां फैशन इंडस्‍ट्री से जुड़ी रही हैं और पिता कार सेल्‍समैन रहे हैं. डिजाइन और आर्किटेक्‍चर की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग के करियर के लिए वह बाद में मिलान और पेरिस चली गईं.

1996 में उसी करियर को आगे बढ़ाने के मकसद से अमेरिका आईं. उसके दो साल बाद डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात हुई और बाद में वह उनकी तीसरी पत्‍नी बनीं. मेलेनिया 2006 में अमेरिका की नागरिक बनीं और इसे ''सबसे बड़े सम्‍मान'' की बात कहा.

पिछले हफ्ते डोनाल्‍ड ट्रंप का पेसिंलवेनिया में चुनाव प्रचार करते हुए मेलेनिया ने कहा, ''वह अद्भुत राष्‍ट्रपति साबित होंगे.''

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान मेलेनिया के एक भाषण की उस वक्‍त आलोचना हुई थी जब उन पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने देश की मौजूदा फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा के एक भाषण की नकल की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, मेलेनिया ट्रंप, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, Donald Trump, Melania Trump, USPolls2016