विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2011

रूस का आधुनिकीकरण जारी रहेगा : मेदवेदेव

मास्को: रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने संकल्प लिया है कि उनके क्रेमलिन छोड़ने के बाद भी रूस का आधुनिकीकरण जारी रहेगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, मेदवेदेव ने यह टिप्पणी हवाई में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के इतर मौके पर की। राष्ट्रपति के सहयोगी आर्कदी दवोर्कोविच ने शनिवार को कहा, "रूसी चुनावों से सम्बंधित कई सवाल हैं। जो हालात थे, जो और जिससे उम्मीद करनी चाहिए, और जो नीतियां हाल के वर्षो में रही हैं, वे जारी रहेंगी, खासतौर से स्कोलकोवो और मास्को वित्तीय केंद्र के गठन सम्बंधी नीतियां।" दवोर्कोविच ने कहा, "राष्ट्रपति ने कहा कि वह सरकार में शामिल होंगे और इन कार्यो को जारी रखेंगे और इस प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोई योजना नहीं है। हम यहां मौजूद कम्पनियों के सहयोग से उसे पूरी तरह साकार करना चाहते हैं।" मेदवेदेव मार्च 2012 के चुनाव बाद प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वह अपने सलाहकार संरक्षक, व्लादमीर पुतिन से पदों की अदला-बदली करेंगे। पुतिन के बारे में इस बात की व्यापक सम्भावना है कि वह क्रेमलिन में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए जीत हासिल कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com