विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

मैकडोनाल्ड में हिजाब के चलते नहीं लिया मुस्लिम लड़की का ऑर्डर, गार्ड सस्पेंड

ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था.

मैकडोनाल्ड में हिजाब के चलते नहीं लिया मुस्लिम लड़की का ऑर्डर, गार्ड सस्पेंड
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन: ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था. यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, सेवन सिस्टर रोड पर मौजूद मैकडोनाल्ड आउटलेट के बाहर खड़ी इस लड़की से गार्ड ने कहा कि अगर वह ऑर्डर देना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में एक टीचर ने मुस्लिम स्टूडेंट का हिजाब खींचकर बोला, 'आपके बाल बहुत सुन्दर है'

गार्ड ने लड़की से कहा, “आपको बस इसे (हिजाब) ही उतारना है.” इसपर लड़की ने प्रतिक्रिया दी, “यह सिर्फ इसे उतारने का मामला नहीं है. मैं इसे धार्मिक कारणों से पहनती हूं और मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है और मैं पंक्ति में खड़ी रहूंगी और जो चाहिए वह लूंगी क्योंकि यह ठीक नहीं है.” 

VIDEO: बुर्का पहनीं मतदाताओं की पहचान के लिए बीजेपी ने की महिला पुलिस की मांग
रेस्तरां ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि उसने घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com