विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

पाकिस्तानी अखबार 'जंग' के संपादक पर हमला

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मुल्तान में वेस्टर्न फोर्ड कॉलोनी के पास नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों ने पाकिस्तानी दैनिक 'जंग' के स्थानीय संपादक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

जियो न्यूज के मुताबिक, हमला शनिवार को तब हुआ, जब संपादक जफर अहीर दफ्तर से घर जा रहे थे।

अहीर ने बताया कि हमलावरों ने शनिवार को उनके घर के पास उनकी कार रोकी और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया, हमलावरों ने मुझे बहुत पीटा, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। घटलास्थल से भागने से पहले हमलावरों ने अहीर की कार के सामने गोलियां चलाईं।

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगी। मामले की जांच शुरू हो गई है।

उर्दू अखबार जंग के स्थानीय संपादक अहीर ने बताया, वे मुझे भारत तथा यहूदियों का एजेंट और देशद्रोही कह रहे थे। अहीर ने कहा, मैं पाकिस्तानी हूं और मुझे पाकिस्तान से मोहब्बत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जंग अखबार, जंग के संपादक पर हमला, जफर अहीर, Pakistan, Jang Editor, Attack On Jang's Editor, Zafar Aheer