फेसबुक के बोर्ड मेंबर मार्क एंड्रेसन के बुधवार के कमेंट के डिलीट करने के घंटों बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ट्वीट परेशान करने वाला है और यह फेसबुक या मेरा आधिकारिक बयान नहीं है।
फेसबुक बोर्ड के सदस्य मार्क एंड्रेसन को हाल ही में किए गए अपने एक ट्वीट के चलते अच्छी खासी नाराजगी का सामना करना पड़ा। उनके द्वारा किए गए ट्वीट से ऐसा लगा रहा था जैसे कि वह भारत को उपनिवेशवाद स्वीकार लेने की सलाह दे रहे हों। बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
पूंजीपति मार्क एंड्रेसन ने भारत में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग द्वारा जोरशोर से चलाए जा रहे फ्री बेसिक्स इंटरनेट स्कीम को स्वीकार न करने के फैसले के बाद यह प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था- दशकों तक उपनिवेशवाद के विरोध के चलते भारतीय लोगों को आर्थिक रूप से काफी क्षति हुई। अब रोकने की क्या जरूरत?
जकरबर्ग ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि भारत निजी तौर पर मेरे लिए काफी अहम है। मैंने अपने मिशन के आरंभ में भारत की काफी यात्रा की है। भारत में मानवता, लोगों के जज्बे और विश्वास से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। यहां से मेरा विचार और पुख्ता होते हैं जब सभी मिलकर अपने तजुर्बे को शेयर करते हैं तो पूरी दुनिया की भलाई होती है।
I want to respond to Marc Andreessen's comments about India yesterday. I found the comments deeply upsetting, and they...
Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, February 10, 2016
एंड्रेसन के विवादित ट्वीट का स्क्रीनशॉट और सफाई
1/Last night on Twitter, I made an ill-informed and ill-advised comment about Indian politics and economics.
— Marc Andreessen (@pmarca) February 11, 2016
2/To be clear, I am 100% opposed to colonialism, and 100% in favor of independence and freedom, in every country, including India.
— Marc Andreessen (@pmarca) February 11, 2016
3/I am a huge admirer of the nation of India and the Indian people, who have been nothing but kind and generous to me for many years.
— Marc Andreessen (@pmarca) February 11, 2016
4/I apologize for any offense my comment caused, and withdraw it in full and without reservation.
— Marc Andreessen (@pmarca) February 11, 2016
5/I will leave all future commentary on all of these topics to people with more knowledge and experience than me.
— Marc Andreessen (@pmarca) February 11, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं