प्राग यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग, 15 लोगों की मौत; बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया

मध्य प्राग में एक विश्वविद्यालय की इमारत में 15 लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब उस बंदूकधारी को मार गिराया है.

प्राग यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग, 15 लोगों की मौत; बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया

प्राग: चेक पुलिस ने गुरुवार को कहा कि एक बंदूकधारी ने मध्य प्राग में एक विश्वविद्यालय की इमारत में 15 लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब उस बंदूकधारी को मार गिराया है. बयान में कहा गया, "फिलहाल इमारत को खाली कराया जा रहा है और घटनास्थल पर कई लोग मारे गए हैं. साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं."  पुलिस के अनुसार हमलावर की पहचान विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में हुई है.

चेक मीडिया ने कहा कि गोलीबारी चार्ल्स यूनिवर्सिटी के कला संकाय में हुई थी, जिसके शिक्षकों और छात्रों को खुद को बंद करने का निर्देश दिया गया था. क्योंकि पुलिस कार्रवाई चल रही थी. 

नोवा टीवी ने प्राग के ऐतिहासिक केंद्र में इमारत की छत पर एक विस्फोट और एक बंदूकधारी के होने की सूचना दी. आंतरिक मंत्री विट राकुसन ने चेक टीवी को बताया, "किसी अन्य बंदूकधारी की पुष्टि नहीं हुई है" और लोगों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आह्वान गया है." पुलिस ने इलाके को बंद कर दिया और आसपास रहने वाले लोगों को घर पर रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:- 
जम्मू-कश्मीर: सेना के ट्रक पर आतंकियों ने किया हमला, 3 जवान शहीद और एक घायल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)