विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

अमेरिका में हथियार लेकर जा रहा विमान यात्री गिरफ्तार

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने साथ स्मोक ग्रेनेड सहित छोटे हथियार ले जा रहा था।

चीनी मूल का अमेरिकी नागरिक योंगदा हुआंग हैरिस शुक्रवार को अपने साथ खतरनाक सामग्री ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क (आईसीई) प्रवर्तन विभाग ने एक बयान में बताया कि हाल में जापान में रहा हैरिस बोस्टन जा रहा था। उसने बुलेटप्रूट जैकेट और बरसाती कोट के नीचे आग रोधी पैंट पहन रखी थी।

आगे की जांच में जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उससे स्मोक ग्रेनेड, कुल्हाड़ी, चाकू, एक गैस मास्क और जैविक हमले की स्थिति में पहने जाने वाले सूट मिले। आईसीई के अधिकारियों द्वारा दायर किए गए हलफनामे में आरोपी के पास से अन्य कई चीजें भी बरामद होने की बात कही गई है।

हलफनामे में आरोप लगाया गया है कि हैरिस जानबूझकर या फिर लापरवाही से जापान के कंसाई से कोरिया के इंचिओन होते हुए विमान में अपने सामान के साथ स्मोक ग्रेनेड ले आया। बम निरोधक दस्ते ने स्मोक ग्रेनेड का एक्स-रे किया और पाया कि उपकरण संयुक्त राष्ट्र की विस्फोटक परिवहन श्रेणी की सूची में आता है, इसका मतलब है कि इसे यात्री विमान में ले जाना प्रतिबंधित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Smoke Grenade, Los Angeles Airport, स्मोक ग्रेनेड, लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट, विमान यात्री गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com