लॉस एंजिलिस:
सोमवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट को तब खाली करवा दिया गया जब पुलिस को वहां एक बंदूकधारी के होने की खबर मिली. बाद में पुलिस ने साफ किया कि हवाई अड्डे पर गोली नहीं चली और वह सिर्फ शोर था. हालांकि बंदूकधारी की खबर किस ने दी इसे लेकर जांच अभी भी जारी है.
इससे पहले लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट की पुलिस ने ट्विटर पर कहा था कि वह हवाई अड्डे पर गोली चलने की अपुष्ट खबर की जांच कर रही है. दूसरे ट्वीट में पुलिस ने लिखा कि वह पूरे एयरपोर्ट की तलाश कर रही है और लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एयरपोर्ट के ज्यादातर हिस्सों को बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया की कुछ पोस्ट पर लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. एक अमेरिकी चैनल के मुताबिक पुलिस विभाग के पास दो लोगों के फोन आए थे जिन्होंने एयरपोर्ट पर शूटर के होने की खबर दी थी. हालांकि पूरी मामला अभी तक सामने नहीं आया पाया है.
इससे पहले लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट की पुलिस ने ट्विटर पर कहा था कि वह हवाई अड्डे पर गोली चलने की अपुष्ट खबर की जांच कर रही है. दूसरे ट्वीट में पुलिस ने लिखा कि वह पूरे एयरपोर्ट की तलाश कर रही है और लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एयरपोर्ट के ज्यादातर हिस्सों को बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया की कुछ पोस्ट पर लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. एक अमेरिकी चैनल के मुताबिक पुलिस विभाग के पास दो लोगों के फोन आए थे जिन्होंने एयरपोर्ट पर शूटर के होने की खबर दी थी. हालांकि पूरी मामला अभी तक सामने नहीं आया पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं