
शाहरुख खान का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख को स्वाभिमानी रुख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए था- शिवसेना
शिवसेना बोली, शाहरुख अगर ऐसा करते तो यह अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में यह बात कही.
शिवसेना ने शाहरुख के बार-बार अमेरिका जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वह लौटने का फैसला कर लेते तो यह अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता.
शिवसेना पिछले सात साल में तीसरी बार अमेरिकी हवाईअड्डे पर शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रही थी. बॉलीवुड अभिनेता को कल लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा, 'अमेरिका के अधिकतर बड़े हवाईअड्डों पर शाहरुख के साथ ऐसा होना आम बात है. फिर भी यह सहिष्णु अभिनेता बार-बार अमेरिका जाता है..सिर्फ अपमान करवाने के लिए.' शिवसेना ने कहा, 'उन्हें स्वाभिमानी रुख दिखाते हुए लौट आना चाहिए था और अमेरिका को बताना चाहिए था कि 'यदि तुम इस तरह से मेरा अपमान करने वाले हो तो मैं तुम्हारे देश में कदम नहीं रखूंगा.'
शिवसेना ने कहा, 'उन्होंने ऐसा किया होता तो यह अमेरिका के मुंह पर तमाचा होता. अमेरिका हर मुस्लिम को एक आतंकवादी के तौर पर देखता है.' शिवसेना ने यह भी कहा कि बॉलीवुड के खान अभिनेताओं को चाहिए कि वे उन्मादित होकर सड़कों पर उतरे हुए कश्मीरी युवाओं को सही दिशा दिखाएं.
शिवसेना ने कहा, 'बॉलीवुड के खानों को कश्मीर में गुमराह होकर उपद्रव मचा रहे युवाओं को ट्विटर के जरिए 'सही दिशा' दिखानी चाहिए.' संपादकीय में बीते नवंबर की उस घटना का भी हवाला दिया गया, जिसमें आमिर खान ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव 'असुरक्षा' के माहौल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरी हुई हैं और वह इस बात पर विचार कर रही हैं कि क्या उन्हें भारत से बाहर चले जाना चाहिए.
यह उस समय की बात है, जब भारत में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर भारी बहस छिड़ी हुई थी। उस दौरान 'असहिष्णुता' के विरोध में कई कलाकारों और लेखकों ने सरकारी पुरस्कार लौटा दिए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, लॉस एंजिलिस, शाहरुख खान, शिवसेना, सामना, USA, Los Angeles Airport, Shah Rukh Khan, Shivsena, Saamna