विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2012

अमेरिका : टीवी का ऑर्डर दिया, मिली राइफल

अमेरिका : टीवी का ऑर्डर दिया, मिली राइफल
वाशिंगटन: वाशिंगटन में एक स्थानीय निवासी ने एमेजन डॉट कॉम पर रंगीन टेलीविजन सेट का ऑर्डर दिया जबकि उसे उच्च क्षमता वाले सेमी ऑटोमेटिक राइफल की डिलीवरी मिली। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

अमेरिका की राजधानी के पूर्वोत्तर में रहने वाले सेथ होरवित्ज ने कहा कि उसे एसआईजी सोएर एसआईजी 716 राइफल का पार्सल मिलने के तुरंत बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।

उसने स्थानीय टेलीविजन स्टेशन से कहा, पहले वह थोड़ा चकित हुआ। कभी ऐसा देखने को नहीं मिला। उसने कहा, उन्होंने मुझसे सूचना ली और फिर कहा, हम इस हथियार को देखेंगे क्योंकि यहां रखना अवैध है। इसे कार में ले जाना अवैध है इसलिए इसे वापस नहीं लौटाया जा सकता। बक्से पर होरवित्ज का पता लिखा हुआ था जिसने एमेजन डॉट कॉम पर एक रंगीन टेलीविजन सेट के लिए ऑर्डर किया था। बक्से के अंदर रखे बिल के मुताबिक इसे पेनिसिल्वेनिया के एक बंदूक की दुकान में भेजा जाना था।

वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक महीने के अंदर अमेरिका में दो बड़े नरसंहार के मद्देनजर इस मामले की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amazon.com, Seth Horvitz, SIG Sauer, एमेजन डॉट कॉम, सेथ होरवित्ज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com