विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2013

बराक ओबामा को जहरीला पत्र भेजने वाला गिरफ्तार

वाशिंगटन: अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और एक सीनेटर को जानलेवा जहर 'रिसिन' लगे पत्र भेजने के लिए एक संदिग्ध को मिसिसिपी से गिरफ्तार किया है।

एफबीआई ने संदिग्ध पॉल केविन कर्टिस (45) को तीन पत्र यूएस पोस्टल सर्विस के जरिये भेजने के लिए कोरिंथ स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। इन पत्रों में एक दानेदार पदार्थ मिला है, जिसकी प्रारंभिक जांच में उसके रिसिन होने की बात सामने आई है।

पत्र को अमेरिकी राष्ट्रपति और सीनेटर रोजर विकर और मिसिसिपी के एक न्यायिक अधिकारी के नाम से भेजे गए थे। संदिग्ध को मेमफिस, टेन्नेसी और जैकसन स्थित एफबीआई ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्सेस, अमेरिकी कैपिटल पुलिस और अन्य संघीय एवं स्थानीय एजेंसियों की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।

एफबीआई ने कहा है कि बोस्टन मैराथन में हुए उस विस्फोट और अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य नेताओं को पत्र भेजे जाने में कोई संबंध नहीं है, जिसमें तीन लोग मारे गए थे। स्थानीय टेलीविजन नेटवर्क के अनुसार पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि उन्होंने किसी से बात करने का प्रयास किया और किसी ने भी बात नहीं सुनी और अब किसी को तो मरना होगा।  जानकारी के अनुसार ओबामा और विकर को भेजे गए पत्रों पर एक ही जैसे हस्ताक्षर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, जहरीला पत्र, जहरीला खत, Barack Obama, Poison-laced Letter, US