विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

बांग्लादेश हवाईअड्डे से 25 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि उन्होंने जामिल अख्तर को हिरासत में लिया है.

बांग्लादेश हवाईअड्डे से 25 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद
नई दिल्ली: सीमा शुल्क विभाग ने ढाका हवाईअड्डे पर सिंगापुर एयरवेज के एक यात्री के पास से 25 किलोग्राम वजन की कम से कम 250 सोने छड़ें बरामद की हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दीं.  सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि उन्होंने जामिल अख्तर को हिरासत में लिया है. वह खुद को बीमार दिखा रहा था और उसने शनिवार रात सोने की छड़ों के साथ व्हीलचेयर से ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश की. सोने की छड़ों की कीमत लगभग 15.4 लाख डॉलर थी.

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ हवाईअड्डे से 10 माह में 90 लाख रुपये का सोना जब्त

अधिकारियों को सोने की छड़ें हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सिंगापुर से एक उड़ान के उतरने के बाद तलाशी के दौरान मिलीं. प्रत्येक छड़ का वजन 100 ग्राम था. सूत्रों ने बताया कि विदेशों से संबंध रखने वाले स्थानीय तस्करों का संगठित गिरोह अवैध सोने, विदेशी मुद्रा, ड्रग और दवाओं की तस्करी के लिए बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Video : तस्करी का आरोप

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com