दक्षिणी कैलिफोर्निया के मालिबू में लगी भीषण आग अब भी जल रही है और मालिबू के अधिकारियों के अनुसार यह लगभग 4,000 एकड़ हिस्से तक पहुंच चुकी है. इस वजह से कई लोगों समेत कुछ सेलिब्रिटीज को भी अपना घर खाली करना पड़ा है. इनमें चेर और डिक वन डाइक भी शामिल है.
मशहूर हस्तियों के समुद्र किनारे के घरों, घोड़ों के खेतों और पेपरडाइन यूनिवर्सिटी के पास आग की लपटें तेजी से जल उठीं और फैल गईं, जहां लगभग 3,000 छात्रों को परिसर में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं, कई लोग धुएं और राख के बीच से अपने छात्रावासों को खाली करके लाइब्रेरी में चले गए.
Brush fire in the Malibu area of Franklin, California 🔥#California Fires #TikTok pic.twitter.com/xulgFA384e
— Dewicherry (@DewiQuiet1) December 11, 2024
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोडनाम फ्रैंकलिन फायर नामक यह आग लॉस एंजिल्स काउंटी के मालिबू क्रीक स्टेट पार्क के पास सोमवार रात को लगी थी. इसके बाद बुधवार सुबह तह यह आग 600 एकड़ के और हिस्से तक फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 1500 फायरफाइटर्स को काम पर लगाया गया है.
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने मंगलवार बताया कि लगभग 18,000 लोगों और 8,100 घरों और व्यवसायों को खाली करने के आदेश या चेतावनी दी गई है और विस्थापित निवासियों के लिए कई शेल्टर्स बनाए गए हैं. मालिबू शहर के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक रेड फ्लैग चेतावनी लागू रहेगी. फिलहाल आग पर 7 प्रतिशत काबू पा लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं