
प्रतीकात्मक तस्वीर...
सेवारे:
माली में जिहादियों ने एक गांव के इमाम की हत्या कर दी, जिसने जिहादियों में भर्ती होने से इंकार कर दिया था।
एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक अमादौ कौफा से संदिग्ध संपर्क वाले बंदूकधारियों ने गुरूवार रात को बरकेरौ गांव के इमाम अलादजी सेकौ की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उसे गांव के बाहर ही छोड़ दिया। फिर पैदल इमाम के घर तक गए और वहां उसे गोली मार दी। ऐसा लगता है कि हमलावर इलाके से परिचित थे।
उन्होंने बताया, 'हाल के महीनों में जिहादियों ने कई बार कोशिश की कि बारकेरौ के इमाम उनका समर्थन करें, लेकनि इमाम इसके लिए तैयार नहीं हुए।' इमाम के 63 वर्षीय भतीजे औमर सेकौ ने भी उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इमाम की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह उन्हें अपना विरोधी मानते थे।
एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक अमादौ कौफा से संदिग्ध संपर्क वाले बंदूकधारियों ने गुरूवार रात को बरकेरौ गांव के इमाम अलादजी सेकौ की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उसे गांव के बाहर ही छोड़ दिया। फिर पैदल इमाम के घर तक गए और वहां उसे गोली मार दी। ऐसा लगता है कि हमलावर इलाके से परिचित थे।
उन्होंने बताया, 'हाल के महीनों में जिहादियों ने कई बार कोशिश की कि बारकेरौ के इमाम उनका समर्थन करें, लेकनि इमाम इसके लिए तैयार नहीं हुए।' इमाम के 63 वर्षीय भतीजे औमर सेकौ ने भी उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इमाम की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह उन्हें अपना विरोधी मानते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं