विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2012

‘सत्ता से बेदखल राष्ट्रपति के साथ कोई सैनिक नहीं’

बमाको: माली में तख्तापलट करने वाले नेता ने कहा है कि सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति की सुरक्षा में एक भी सैनिक नहीं है और उन्हें जवाबी विद्रोह का कोई भय नहीं है।

अमेरिका में प्रशिक्षित कैप्टन अमादोउ सानोगो ने कहा कि वह नहीं बताएंगे कि राष्ट्रपति अमादोउ तौमानी तोउरो कहां हैं भले ही उन्हें उनके ठिकाने का पता चल जाए। तीन दिन पहले सोनोगो ने रक्तहीन विद्रोह में तोउरो को सत्ताच्युत कर दिया था।

सोनोगो ने काटी शहर में एक साक्षात्कार में यह बात कही।

सोनोगो ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा संकट को टालने के लिए काम किया क्योंकि सरकार अलगाववादी उत्तरी विद्रोहियों से लड़ने के लिए हथियार और गोला बारूद उपलब्ध नहीं करा रही थी। उन्होंने कहा कि अलगाववादी कबायली तौरेग लोगों ने दर्जनों सैनिकों की हत्या कर दी।

विद्रोह से सेना में विभेद पैदा हो गया है और विद्रोही किदाल शहर की ओर बढ़ गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सत्ता, Mali, राष्ट्रपति, सैनिक