विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

मालदीव सरकार ने भारत की उम्मीदों को दिया बड़ा झटका, कहा- मदद के बदले सैन्य बेस बनाने की अनुमति नहीं दी

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुला शाहीद (Maldives Foreign Affairs Minister) ने कहा कि मालदीव की धरती का किसी दूसरे देश के मिलिट्री बेस (Military Base in Maldive)  के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.

मालदीव सरकार ने भारत की उम्मीदों को दिया बड़ा झटका, कहा- मदद के बदले सैन्य बेस बनाने की अनुमति नहीं दी
मालदीव सरकार ने दिया भारत को झटका
नई दिल्ली: मालदीव की सरकार (Maldives Government) ने भारत को बड़ा झटका देते हुए उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें भारत (Indian Government) की तरफ से मिल रही मदद के बदले भारतीय सैन्य टुकड़ियों को मालदीव  भेजने की अनुमति दे दी गई है. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुला शाहीद (Maldives Foreign Affairs Minister) ने कहा कि मालदीव की धरती का किसी दूसरे देश के मिलिट्री बेस (Military Base in Maldives)  के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि हम यह साफ तौर पर उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करना चाहते हैं, जिसमें मालदीव की मदद के बदले मालदीव में भारत सरकार (Indian Government) द्वारा यहां मिलिट्री बेस बनाने की बात कही गई थी.उन्होंने आगे लिखा कि यह पूरी तरह से आधारहीन है. हम देश की जनता को बताना चाहते हैं कि मौजूदा सरकार हमेशा राष्ट्र के फायदे को ध्यान में रखकर काम करती है. और हम ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित नहीं करेंगे जिसकी मदद से देश की संप्रभुता और आजादी से समझौता करना पड़े.

यह भी पढ़ें: मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी  आर्थिक तंगी से जूझ रहे मालदीव को आश्वासन दिया है कि वह उन्हें इस स्थिति से निकालने में उनकी हर संभव मदद करेंगे. पीएम मोदी ने मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से इस बाबत बात भी की. खास बात यह है कि मालदीव को नए राष्ट्रपति ने पद संभालने के बाद कहा था कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.उन्होंने कहा था कि जिस तरह से चीन ऋणताओं के साथ बुनियादी ढांचे में उछाल के बाद देश को वित्तीय कठिनाई हो रही है, वह हमारी अर्थव्यस्था के लिए सही नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने मालदीव को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए राष्ट्रपति को हर संभव मदद की बात कही है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज मालदीव जाएंगे, राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिरकत

ध्यान हो कि बीते कुछ समय से चीन ने मालदीव में अपनी अपना निवेश बढ़ाया है.चाहे बात रोड बनाने की हो या फिर हाई-वे या होटल, चीन हर क्षेत्र में निवेश के लिए मालदीव में अपना पैसा लगा रहा है. हाल ही में दुनिया में अपने रिसार्ट के लिए जाने जाने वाले पालम फ्रेंड द्वीप पर बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है.चीन ने यहां घर, होटल और रोड पर बड़े पैमाने पर निवेश किया है. लेकिन इस वजह से चार लाख से ज्यादा लोगों ने  को मालदीव छोड़ना पड़ा.

VIDEO: क्या भारत-मालदीव के रिश्ते सरल हो पाएंगे? 

हालांकि उन्होंने मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर पिछली सरकार के समय में किस आधार पर चीनी कंपनियों को ठेके दिए गए. देश के नए राष्ट्रपति ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि देश की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है. इसकी एक सबसे बड़ी वजह अपने राजनीतिक फायदे के लिए दिए गए शुरू किए गए प्रोजेक्ट थे. ऐसे प्रोजेक्ट की वजह से हमें काफी नुकसान हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com